मां और 4 बहनों को मौत के घाट उतारने वाले असद की पत्नी ने किया चौंकाने वाला खुलासा
लखनऊ। राजधानी में अपनी मां और 4 बहनों को मौत के घाट उतारने वाले आरोपी मोहम्मद असद को लेकर चौंका देने वाला खुलासा हुआ है। एक तरफ जहां असद ने पुलिस, मोहल्ले वालों को खिलाफ वीडियो बनाकर गंभीर आरोप लगाए थे। वहीं दूसरी तरफ असद की पत्नी ने अपने पति को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। बता दें कि घटना के बाद पुलिस ने असद की पत्नी से संपर्क किया। इस दौरान पुलिस की पूछताछ में पत्नी ने अपने पति असद पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए साइको बताया। इतना ही नहीं बस्ती वालों ने भी असद के तमाम आरोपों को खारिज किया। जांच में ये भी बात सामने आई है कि असद पुलिस की संपर्क में था। हत्या से पहले IGRS पर शिकायत के तहत बातचीत हुई थी। ऐसे में पुलिस के सामने अब कई सवाल खड़े हो रहे हैं। इन सवालों के जवाब खोजने के लिए पुलिस जांच में जुटी हुई है।
Tags
अपराध समाचार