लखनऊ होटल हत्याकांड: 5-5 हत्याकांड के आरोपी बदर के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया एनबीडबल्यू
लखनऊ के नाका पुलिस ने कोर्ट से रेवड़ी गली स्थित होटल शरनजीत में पत्नी और चार बेटियों की हत्या के आरोपी मो. बदर का एनबीडब्लयू हासिल कर लिया है। इंस्पेक्टर नाका वीरेंद्र त्रिपाठी ने इसकी जानकारी आगरा के ट्रांस यमुना थाना प्रभारी को सूचना दी है। साथ ही पुलिस ने एनबीडब्ल्यू तामील कराने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। पांच हत्या के आरोपी मो. बदर की तलाश में पुलिस टीमें फिरोजाबाद, लखनऊ, कानपुर, दिल्ली, आगरा और बदायूं में दबिश दे रही हैं। हालांकि बदर का अभी तक कुछ सुराग नहीं मिला है। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि चार दिन पहले फिरोजाबाद के रहने वाले बदर के चार करीबियों पूछताछ में पुलिस को कई अहम जानकारियां मिली हैं। उसके आधार पर बदर की तलाश जारी है। तलाश में लगी टीमें बदर के परिचितों, रिश्तेदारों और संबंधित जिले की पुलिस से संपर्क में हैं। एक जनवरी को शरनजीत होटल में बदर ने बेटे अरशद के साथ मिलकर पत्नी और चार बेटियों की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। तीन बेटियों की हाथ की नस भी काटी थी। वारदात के बाद अरशद ने एक वीडियो जारी किया था। उसमें पड़ोसी को पांचों हत्यारों का जिम्मेदार ठहराया था। हत्याकांड के बाद अरशद का पिता बदर भाग निकला था। पुलिस उपायुक्त मध्य रवीना त्यागी ने बताया कि जघन्य हत्याकांड में फरार आरोपित बदर का एनबीडब्लयू पुलिस ने कोर्ट से हासिल किया है। अब उसे तामील कराने के लिए टीम आगरा इस्लामनगर भेजी जा रही है।घोषित किया जाएगा इनाम
पुलिस ने एनबीडबल्यू के साथ बदर पर इनाम घोषित करने की तैयारी कर ली है। इसके लिए पुलिस ने उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेज दी है। इस मामले में पुलिस उपायुक्त ने बताया कि 24 घंटे और बदर का सुराग नहीं लगता है तो उस पर इनाम घोषित कर दिया जाएगा।
Tags
अपराध समाचार