भोपाल पुलिस ने बड़े सेक्स रैकेट का किया भंडाफोड़: स्पा सेंटर से आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए 68 लड़के और लड़किया
केएमबी श्रावण कामड़े
भोपाल पुलिस ने बड़े सेक्स रैकेट का किया भंडाफोड़ किया है। स्पा सेंटर से आपत्तिजनक हालत में 68 लड़के और लड़कियो को गिरफ्तार किया। क्राइम ब्रांच भोपाल ने 68 आरोपियों को पकड़ कर एमपी नगर, कमला नगर और बागसेवनिया थाने को सौंपा है। सूत्रों ने कहा है कि इन थानों को लेकर भी जांच होगी कि आखिर इतनी बड़ी संख्या में कैसे स्पा सेंटर्स में गलत काम हो रहा था।
धड़ल्ले से चल रहा था देह व्यापार, स्पा सेंटर्स पर लगी रहती थी भीड़। एडिशनल डीसीपी मुख्तार कुरैशी ने बताया कि भोपाल में धड़ल्ले से देह व्यापार हो रहा था, यहां पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र के आदेश के बाद कार्रवाई हुई। इन स्पा सेंटर्स से शराब, शक्ति बढ़ाने वाली दवाएं और अन्य आपत्तिजनक सामान जब्त किया गया है। पुलिस ने मिसरोद थाना इलाके के एक मॉल में भी छापा मारा था, लेकिन वहां स्पा सेंटर बंद मिले। कहा जा रहा है कि पुलिस की कार्रवाई की सूचना पहले ही इन स्पा सेंटर्स को मिल गई थी, ऐसे में ये ताला बंद करके यहां से चले गए।
लड़कियों के मोबाइल से खुलेंगे कई राज दलालों से हाे रही पूछताछपुलिस कमिश्नर ने बताया कि राजधानी में बड़े पैमाने पर देह व्यापार की शिकायत मिली थी और अब स्पा सेंटर्स के मालिकों पर कार्रवाई होगी। यहां से पकड़ी गई लड़कियों से पूछताछ हो रही है। यहां पकड़ी गई लड़कियों में से अधिकतर भोपाल की ही हैं। कुछ एक लड़कियों के बाहर से होने की बात सामने आई है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि स्पा सेंटर पर दलाल सक्रिय रहते हैं। वे ग्राहकों को सोशल मीडिया एप और लिंक के जरिए लड़कियों की फोटो और वीडियो भेजते हैं। इसके बाद ग्राहकों से मोटी फीस लेकर अप्वाइंटमेंट दिया जाता था। पुलिस ने कई मोबाइल फोन जब्त किए हैं।
Tags
अपराध समाचार