मांधाता नगर पंचायत वार्ड नंबर 6 में पहलवान वीर बाबा के स्थान पर विशाल भंडारे का आयोजन
प्रतापगढ़। हर्षोल्लास के साथ मांधाता नगर पंचायत वार्ड नंबर 6 अकोदिया में हर वर्ष की तरह 22 जनवरी 2025 को पहलवान वीर बाबा के स्थान पर विशाल भंडारे का आयोजन किया किया जाता है। भक्तों की लगातार उमड़ी भीड़ भंडारी के सहयोग करता अकोदिया वार्ड के सभासद प्रतिनिधि सुरजीत कुमार पटेल लालू यादव राधेश्याम पटेल उर्फ राधे बाबा सुरेंद्र कुमार पवन कुमार लाल बहादुर विवेक सिंह विक्की नितिन यादव बेनी माधव युवा मंडली मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार