बांग्‍लादेशियो की 7335 अवैध झुग्गियां, मेयर का रुख सख्त, लखनऊ में कैसे आए 2 लाख बांग्लादेशी

बांग्‍लादेशियो की 7335 अवैध झुग्गियां, मेयर का रुख सख्त, लखनऊ में कैसे आए 2 लाख बांग्लादेशी

केएमबी ब्यूरो उर्मिला सिंह

लखनऊ। मेयर सुषमा खर्कवाल ने शुक्रवार को कहा कि शहर में करीब दो लाख बांग्लादेशियों के होने का अंदेशा है। ये शहर में खाली भूखंडों पर अवैध रूप से झुग्गियों में रह रहे हैं। नगर निगम की शुरुआती जांच में ऐसी 7335 झुग्गियों का पता चला है। मेयर ने कहा कि बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं को समय रहते नहीं रोका गया तो ये भविष्य में शहर के लिए खतरा बन जाएंगे। इसीलिए नगर निगम ने झुग्गियों में पहचान पत्र वैरिफिकेशन शुरू किया है। जांच में मिले बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं को जल्द ही प्रशासन की मदद से बाहर किया जाएगा।
मेयर ने पत्रकार वार्ता में कहा कि रविवार को बांग्लादेशियों ने ही जोन सात में नगर निगम की टीम पर हमला किया था। अब वहां खाली प्लॉटों का सर्वे जारी है। इसकी रिपोर्ट प्रभारी मंत्री और डीएम को भेजी जाएगी। उसके बाद प्रशासन की मदद से बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं को बाहर किया जाएगा।
मेयर ने कहा कि तीन दशक पहले कुछ बांग्लादेशी शहर में आए थे। अब इनकी संख्या दो लाख के आसपास हो गई है। ये लोग दिन में साफ-सफाई करते हैं और रात को चोरी करते हैं। चिनहट में बैंक लूट में इनके नाम सामने आए थे। ये लोग लोकतंत्र के लिए खतरा हैं। इनके फर्जी मतदाता पत्र बन रहे हैं। मेयर ने बताया कि नगर निगम की ओर से शहर के सभी आठ जोनों में करवाए गए सर्वे में पता चला है कि खाली प्लाटों पर 7335 से अधिक अवैध झुग्गियां हैं। इनमें दो लाख से अधिक लोग रह रहे हैं। असमियों के नाम पर यहां कितने बांग्लादेशी और रोहिंग्या रह रहे हैं, इसकी जांच हो रही है।
मेयर ने कहा कि यदि झोपड़ी संख्या के आधार पर नगर निगम से बांग्लादेशियों को जन्म प्रमाणपत्र जारी किए गए हैं तो इसकी जांच करवाई जाएगी। जो भी इसमें दोषी मिलेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। झोपड़ियों को पानी और बिजली कनेक्शन कैसे दिए गए, इसकी भी जांच होगी।
नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने बताया कि झुग्गियों में रह रहे लोगों के पास मिलने वाली आईडी को क्रॉस चेक किया जा रहा है। आधार कार्ड पर ज्यादा फोकस है। पता लगाया जा रहा कि इनका आधार कब और कैसे बना। इसके लिए कौन से दस्तावेज लगाए गए। जरूरत पड़ने पर संबंधित प्रदेशों से भी रिकॉर्ड का सत्यापन कराया जाएगा।
पार्षद ने पूछा, लखनऊ तक कैसे पहुंचे पौने दो लाख बांग्लादेशी
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमिटी के निवर्तमान महासचिव व पार्षद मुकेश सिंह चौहान ने उस बयान पर गहरी चिंता जताई है जिसमें मेयर सुषमा खर्कवाल ने लखनऊ में पौने 2 लाख बांग्लादेशी होने का दावा किया है। मुकेश सिंह चौहान का कहना है कि केंद्र और प्रदेश में बीजेपी की सरकारें क्या बांग्लादेशियों को घुसपैठ करवाने में शामिल हैं? क्योंकि बांग्लादेश से भारत में दाखिल होने के बाद लखनऊ में इतनी बड़ी संख्या में घुसपैठ देश की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है।

और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال