सुल्तानपुर में भी 9 से 12 तक की कक्षाएं शीत लहर की दृष्टिगत आगामी 13 जनवरी तक बंद
सुल्तानपुर- भीषण ठंड के दृष्टिगत जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जिला विद्यालय निरीक्षक ने कक्षा 9 से 12 तक चलने वाले विद्यालयों में आगामी 13 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया गया है। यह आदेश जनपद में संचालित माध्यमिक स्तर के समस्त राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, वित्त विहीन मान्यता प्राप्त, (सीबीएसई, आईसीएसई, संस्कृत बोर्ड, यूपी बोर्ड) से संबंधित शिक्षण संस्थानों में अध्यनरत कक्षा 9 से 12 की छात्र-छात्राओं का शिक्षण कार्य 8 जनवरी 2025 से 13 जनवरी 2025 तक स्थगित रहेगा। इन अवकाश दिवसों में संस्था के प्रधानाचार्य, शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी विद्यालय में उपस्थित होकर विद्यालयी कार्यों का पूर्ववत निष्पादन करते रहेंगे जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन किए जाने का निर्देश दिया गया है। यदि किसी संस्था के द्वारा उक्त निर्देश का अनुपालन नहीं किया गया तो संबंधित के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।
Tags
शिक्षा समाचार