मुकेश चंद्राकर का हत्यारोपी ठेकेदार गिरफ्तार: हाथ में हथकड़ी, बदन पर बनियान, चेहरे की उड़ी हवाइयां

मुकेश चंद्राकर का हत्यारोपी ठेकेदार गिरफ्तार: हाथ में हथकड़ी, बदन पर बनियान, चेहरे की उड़ी हवाइयां
छत्तीसगढ़। बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। हत्या के बाद से फरार चल रहे आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर को बीती रात एसआईटी की टीम ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया है जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं। हाथों में हथकड़ी, बदन पर बनियान, चेहरे पर हवाइयां। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में टीवी पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसआईटी ने उसे हैदराबाद से गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड के मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को हिरासत में लिया गया है, जो वारदात के बाद से फरार था। आरोपी को कल देर रात एसआईटी ने हैदराबाद से हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही तीन अन्य आरोपियों को भी पहले ही गिरफ्तार किया गया है जिनके नाम रितेश चंद्राकर, दिनेश चंद्राकर और महेंद्र हैं। मामले में विस्तृत पूछताछ जारी है।
सेप्टिक टैंक में मिली थी लाश
पुलिस ने सुरेश चंद्राकर के कुछ बैंक अकाउंट को सीज किया है। वहीं प्रशासन ने सुरेश चंद्राकर द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कंस्ट्रेक्शन डंपिंग यार्ड बना रखा था। उसे भी बीते दिनों प्रशासन ने जेसीबी चलाकर हटा दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि स्वतंत्र पत्रकार मुकेश चंद्राकर (33) एक जनवरी को लापता हो गए थे तथा उनका शव तीन जनवरी को बीजापुर शहर के चट्टानपारा बस्ती में ठेकेदार सुरेश चंद्राकर की संपत्ति के सेप्टिक टैंक से बरामद किया गया था।
सड़क निर्माण में 120 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार उजागर करने वाले छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की नृशंस हत्या कर दी गई। मामले में बस्तर संभाग के आईजी पी सुंदरराज ने बड़ा खुलासा किया था। आईजी ने बताया कि दो लोगों ने मिलकर पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या की थी। ठेकेदार के मुंशी रामटेके और उसके भाई रितेश चंद्राकर ने वारदात को अंजाम दिया था। मुकेश पर स्टील रॉड से हमला किया गया था। वारदात के बाद सबूत मिटाने की कोशिश की गई थी। मामले में सुरेश चंद्राकर को मुख्य आरोपी बनाया गया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच के लिए 11 सदस्यीय एसआईटी टीम गठित कर दी गई थी।


और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال