अनियंत्रित वाहन ने राजस्व निरीक्षक को रौंदा, मोठार के समीप हादसे में मौत; जांच में जुटी पुलिस
छिंदवाड़ा के रावनवाड़ा शिवपुरी के राजस्व निरीक्षक की सड़क हादसे में मौत हो गई। रविवार की शाम अपने कार्यक्षेत्र से वापस लौटते वक्त ये मोठार के समीप हादसे का शिकार हो गए। यहां बेलगाम रफ्तार से भाग रहे अज्ञात वाहन चालक ने उन्हें पहियों तले रौंद दिया, जिसकी वजह से सिर पर गहरी चोट और खून बहने से राजस्व निरीक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी में पुलिस ने बताया कि गुलाबरा गली नंबर 12 में रहने वाले श्रीप्रसाद पिता शोभाराम ठाकरे रावनवाड़ा शिवपुरी में राजस्व निरीक्षक के रुप में पदस्थ हैं। प्रतिदिन वो यहां से अपने कार्यक्षेत्र के लिए मोटर साइकिल से आना-जाना करते थे, इसी बीच रविवार को भी वो वहां गए थे और वापस लौट रहे थे। इसी दौरान रविवार की शाम सात बजे के आसपास अज्ञात वाहन चालक ने उन्हें मोठार के समीप रौंद दिया, हादसे के बाद उन्हें उपचार के लिए अस्पताल लाया जाता, इसके पूर्व ही श्रीप्रसाद ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मौत के बाद शव को सुरक्षित रख लिया है जबकि प्रकरण में मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
Tags
अपराध समाचार