अटल नगरीय निकाय कर्मचारी संघ ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
श्रम न्यायालय इन्दौर द्वारा जारी पुनरीक्षित न्यूनतम वेतन दर लागू करने की तत्काल रखी मांग
बिछुआ। अटल नगरीय निकाय अधिकारी-कर्मचारी कल्याण संघ नगर परिषद बिछुआ द्वारा कार्यालय नगर परिषद बिछुआ में मुख्य नगरपालिका अधिकारी आशीष कुमार मेरावी को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें श्रम न्यायालय इन्दौर द्वारा जारी पुनरीक्षित न्यूनतम वेतन दर लागू करने हेतु ज्ञापित, माननीय न्यायालय व्दारा १ अप्रैल २०२४ से अकुशल, अर्ध्दकुशल, कुशल एवं उच्चकुशल श्रमिकों एवं दैनिक वेतन भोगी कर्मचारीयों के लिए पुनरीक्षित न्यूनतम वेतन दर मध्यप्रदेश में लागू किया गया था, जिसमें सभी शासकीय विभागों में कार्यरत कर्मचारीयों को प्रतिमाह बढ़ोतरी की गई है, यह पुनरीक्षित न्यूनतम वेतन दर १ अप्रेल २०२४ से एरिसर सहित दैनिक वेतन भोगी कर्मचरीयों को प्रदान किया जावेगा, जिसका लाभ नगर परिषद बिछुआ में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को भी लाभ प्रदाय किया जाना है। लेकिन आज तक दैनिक वेतन भोगी श्रमिकों को न्यूनतम वेतन दर से वेतन नहीं दिया गया हैजिसको लेकर नगर परिषद बिछुआ में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारीयों को लाभ कियें जाने हेतु कर्मचारी संघ कें अध्यक्ष-इन्द्रप्रसाद यादव ने मांग रखी गई। इस दौरान अध्यक्ष ईद्रप्रसाद यादव, उपाध्यक्ष-सुभाष अंबुलकर, जिला कार्यकारणी सदस्य-सुभाष कावड़े, सचिव-राजेश मिनोटे, सहसचिव-सतीश दुबे, कोषाध्यक्ष-श्रवण कड़वे, सहित पदाधिकारी एवं कार्यकारीणी सदस्य उपस्थित रहें।
Tags
विविध समाचार