पंचतत्व मे विलीन हुए महान संत दत्तात्रेय सदानंद चौरासी महाराज
सुल्तानपुर। मोतिगरपुर ब्लॉक बिलहरी में स्थित 84 बाबा धाम की महान संत चौरासी बाबा ने 90 वर्ष की आयु में बीते सोमवार को अंतिम सांस ली थी। चौरासी बाबा के निधन की सूचना मिलते ही श्रद्धालुओं एवं क्षेत्र वासियों का उनके अंतिम दर्शन के लिए तांता लग रहा। क्षेत्र के विख्यात संत दत्तात्रेय सदानंद चौरासी महाराज आज दोपहर 1:40 बजकर मुखाग्नि दी गई। सेवादार और भक्तगण सतनाम का पाठ कर रहे हैं। चौरासी महाराज के प्रति श्रद्धा रखने वाले भक्तों का सुबह से ताता लगा रहा।
Tags
विविध समाचार