शादी का झांसा देकर यौन शोषण, ठगी और गर्भपात कराने वाला आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

शादी का झांसा देकर यौन शोषण, ठगी और गर्भपात कराने वाला आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल 
सुल्तानपुर के कोतवाली देहात थाने की पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए लकी जायसवाल को बैजापुर तिराहे से गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आरोपी पर एक युवती से शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने, जबरन गर्भपात कराने और धमकी देने का आरोप है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेजा गया है। अयोध्या के तारुन थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती रोजगार के सिलसिले में सुल्तानपुर के कोतवाली नगर क्षेत्र में किराए के मकान में रह रही थी। पीड़िता के अनुसार, जनवरी 2024 में उसकी मुलाकात कोतवाली देहात थाना अंतर्गत अहिमाने बाजार निवासी लकी जायसवाल पुत्र अशोक जायसवाल से हो गई। फिर वह धीरे-धीरे संबंध बढ़ाने लगा। अप्रैल माह में लकी मेरे कमरे पर आया और शादी का झांसा देकर उसने शारीरिक संबंध बनाया। इसके बाद कई बार मेरे रूम और कई बार अपने कमरे पर ले जाकर उसने मुझसे शारीरिक संबंध बनाया। इस दौरान छलपूर्वक उसने पीड़िता से एक लाख रुपये भी ऐंठे।
वीडियो वायरल करने की दी थी धमकी
पीड़िता ने बताया कि जब वह गर्भवती हुई और इस बारे में लकी को जानकारी दी, तो उसने जबरन दवा खिलाकर उसका गर्भपात करा दिया। वह अप्राकृतिक संबंध भी बनाता था। 19 नवंबर को जब पीड़िता ने शादी का दबाव डाला, तो लकी ने उसे जान से मारने और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी।
आरोपी भेजा गया जेल
पीड़िता ने पहले कोतवाली नगर में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कार्रवाई न होने पर 27 दिसंबर को एसपी ऑफिस पहुंचकर अपनी बात रखी। इसके बाद पुलिस ने जनवरी 2025 में केस दर्ज किया। थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि लकी जायसवाल को बैजापुर तिराहे से गिरफ्तार किया गया। आरोपी को दुष्कर्म, मारपीट और धमकी की धाराओं में कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال