शैक्षणिक यात्रा पर जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त: दुर्घटना में मृत छात्रा के परिवार की सीएम ने की मदद
फतेहपुर। राजकीय बालिका इंटर कालेज बिन्दकी की छात्राएं व विद्यालय स्टाफ शैक्षणिक यात्रा पर बस से कानपुर जा रहे थे। औग़ के पास नेशनल हाईवे -2 पर बस की हाइवे पर खड़े टेलर से टक्कर हो गई जिसके पश्चात घायल छात्राओं को मेडिकल टीम व जिला विद्यालय निरीक्षक के साथ कानपुर रेफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान कक्षा- 11 की छात्रा नसरा फातिमा की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। अन्य घायल 11 छात्राओं व 3 स्कूल स्टाफ का चिकित्सकों की निगरानी में इलाज चल रहा है और वे सब खतरे से बाहर हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृत छात्रा नसरा फातिमा के अभिवावकों को 02 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की है।
Tags
शिक्षा समाचार