गोसाईगंज पुलिस को वांछित अभियुक्ता हजरातुल निशा को गिरफ्तार करने में पाई सफलता
सुल्तानपुर। थाना गोसाईगंज पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0- 485/2024 धारा -485/2024 धारा 3(5)/85/80 बी0एन0एस0 व डी0पी0एक्ट थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर में वांछित अभियुक्ता हजरातुल निशा पत्नी मझले आयु 53 वर्ष निवासी दर्जीपुर थाना गोसाईगंज सुलतानपुर को रामचन्दरपुर पुलिया नहर के पास से समय करीब 12.40 बजे गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय सुलतानपुर रवाना किया गया।
Tags
अपराध समाचार