लखनऊ होटल हत्याकांड: रोंगटे खड़ा कर देने वाले मामले में पुलिस ने आरोपी बदर की जारी की दो तस्वीरे



लखनऊ होटल हत्याकांड: रोंगटे खड़ा कर देने वाले मामले में पुलिस ने आरोपी बदर की जारी की दो तस्वीरे

केएमबी ब्यूरो उर्मिला सिंहलखनऊ। हाल ही में हुए लखनऊ होटल हत्याकांड ने रोंगटे खड़े कर दिए थे। वहीं इस बीच लखनऊ के नाका थाना क्षेत्र के होटल में 31 दिसंबर की रात मां-बेटियों की सामूहिक हत्या में वांछित मोहम्मद बदरुद्दीन उर्फ बदर 8 दिन बाद भी नहीं मिल सका है। लखनऊ के साथ आगरा पुलिस इसकी तलाश में जुटी हुई है। पुलिस ने बेटे अरशद को गिरफ्तार किया था। घटना में पिता बदर भी शामिल था। वह फरार हो गया था। मोहम्मद बदर की अंतिम लोकेशन 1 जनवरी को कानपुर रेलवे स्टेशन पर मिली थी। उसने स्टेशन के पास ATM से रुपये निकाले थे। अब उसके आगरा या दिल्ली में छिपे होने की आशंका जताई जा रही है।

सूचना देने वाले को मिलेगा इनाम

अब इस मामले में लखनऊ पुलिस ने बदर की दो तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जारी कर जनता से मदद मांगी है। बदर की सूचना देने वाले को पुलिस इनाम भी देगी। इसके साथ ही उसकी सूचना भी गोपनीय रखेगी। वहीं, डीसीपी मध्य रवीना त्यागी ने बताया कि आशंका है कि बदर ने भेष न बदल लिया होगा। इसीलिए दो तस्वीरें वायरल की गई है। एक तस्वीर में उसकी दाढ़ी है, दूसरी तस्वीर बिना दाढ़ी के है। एक में हल्की दाढ़ी और मूछें हैं दूसरे में बिना मूछों वाली हैं।

डीसीपी ने बताया कि बदर की तलाश में पुलिस टीमें लखनऊ, फिरोजाबाद, आगरा, कानपुर, दिल्ली व बदांयू समेत अन्य शहरों में दबिश दे रही हैं। इसके साथ ही जल्द ही पुलिस आरोपी बदर पर इनाम भी घोषित करने की तैयारी में है। इसके लिए पुलिस ने उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेज दी है। सूत्रों के मुताबिक अपर पुलिस उपायुक्त मध्य, एसीपी कैसरबाग व इंस्पेक्टर नाका का फोन नंबर भी जारी किया गया है। पुलिस की कई टीमें अलग-अलग शहरों में आरोपी की तलाश में दबिश दे रही हैं। हालांकि, आरोपी गिरफ्त से दूर है।

बदर दिखे तो इन नंबरों पर दें सूचना

एडीसीपी मध्य: 9454401087
एसीपी कैसरबाग: 9454401497
इंस्पेक्टर नाका: 9454403867

और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال