तीन दिन बाद हुआ हुआ महेश का अंतिम संस्कार, गिरफ्तारी के आश्वासन पर हुआ अंतिम संस्कार
सुल्तानपुर। गोसाईगंज थाना क्षेत्र के जोली मीरगंज में लौहर पश्चिम के रहने वाले महेश का शव 20 जनवरी को फांसी के फंदे पर लटकता मिला, जिसकी सूचना ग्रामीण द्वारा परिजनों को दी गई थी, परिजन जब मौके पर पहुंचे तो महेश का शव पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया था, 21 जनवरी को परिजनों में शव को लौहर पश्चिम घर छोड़कर SP से मुलाकात करने पहुंचे और अपनी आप बीती बताई, सुल्तानपुर एसपी के आदेश के गोसाईगंज थाने में 21 तारीख को मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्रवाई करने जुट गयी, थानाध्यक्ष अखिलेश ने बताया कि परिजनों की प्रथमिकी चार नाम दर्ज और अज्ञात में एफआईआर दर्ज की गई, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी, महेश के भाई दिलीप ने बताया कि जो भी दोषी हो उसकी गिरफ्तारी जरूर हो और उसे कड़ी से कड़ी सजा मिले।
Tags
अपराध समाचार