बीएसए व एओ से उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ से मिले शिक्षक नेता, नववर्ष की दी बधाई
सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ सुल्तानपुर सम्बद्ध (अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ) का एक प्रतिनिधिमंडल श्रीमती मालती सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुल्तानपुर उपेन्द्र गुप्ता से नववर्ष के उपलक्ष्य में मुलाकात किया। प्रतिनिधिमंडल ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को नववर्ष की बधाई देते हुए कहा कि जनपद सुल्तानपुर को हमसब मिलजुल कर जल्द निपुण ब्लाक व निपुण जनपद बनाएंगे। इस वर्ष में भी शिक्षा में गुणात्मक सुधार व छात्र नामांकन वृद्धि के क्षेत्र में और बेहतर कार्य मिलकर जुलकर किया जाएगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि शिक्षकों को अपने कार्य हेतु बीएसए आफिस आने की आवश्यकता नहीं है। हमें मोबाइल पर या व्हाट्सएप पर व्यक्तिगत रूप से शिक्षक मैसेज भेज सकते हैं, उसका समाधान हम करेंगे। उन्होंने कहा कि गुरु का सम्मान सर्वोपरि है। आप सब को नववर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं के साथ ही साथ यह आशा करता हूं कि बेसिक शिक्षा में छात्रों के शैक्षिक स्तर में गुणात्मक सुधार के लिए आप सब निरंतर तत्पर रहेंगे। जनपदीय मीडिया प्रभारी रणवीर सिंह ने वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा से अवशिष्ट देयकों के समयबद्ध भुगतान पर चर्चा की वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा अमित मोहन मिश्रा ने कहा कि अवशिष्ट देयकों का भुगतान इसी मास में कर दिया जाएगा। इस मौके पर रणवीर सिंह अध्यक्ष लंभुआ व जिला मीडिया प्रभारी, वैभव भटनागर मंत्री कूरेभार अरुण वर्मा अध्यक्ष कूरेभार दीपेंद्र सिंह अध्यक्ष जयसिंहपुर,शिवकुमार मौर्य मंत्री दोस्तपुर, के के सिंह अध्यक्ष कुड़वार आशु कवि व शायर संतोष सिंह बौखल प्रतापगढ़ी ज्योति सिंह जिला स्काउट शिक्षिका विजय प्रताप सिंह जितेंद्र त्रिपाठी ज्ञानेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।
Tags
शिक्षा समाचार