रोजी-रोटी के लिए परदेस निकले युवकों पर दबंगों ने बीच रास्ते में झोंका फायर, एक युवक घायल
प्रतापगढ़। घर से परदेश कमाने निकले युवकों पर दबंगों ने बीच रास्ते में झोंका फायर, हमले में एक हुआ युवक हुआ घायल। पतुलकी ग्राम सभा के इशराज पुत्र लल्लन आदिल पुत्र हाफिज ट्रक ड्राइवर है। दोनों कोलकाता जाने के लिए घर से निकले ही थे कि घर से 200 मीटर की दूरी पर बाइक पर सवार दबंगों ने उन पर हमला कर दिया। पुरानी रंजिश में महुआर निवासी सलमान और अकरम एक बाइक पर छह सात लोगों के साथ आए एवं उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के बीच दबंगों ने फायरिंग की, जिसमें आदिल को गोली लगी है। पूरे अंती से सेतापुर की तरफ जाने वाले रास्ते में यूनिवर्स अकैडमी एवं प्राथमिक विद्यालय के बीच हुई घटना से स्कूल के बच्चों में दहशत। अंतू पुलिस मौके पर कर रही है घटना की जांच।
Tags
अपराध समाचार