क्षेत्राधिकारी लंभुआ ने पुलिस बल के साथ कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में किया पैदल गश्त
सुलतानपुर। पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में शान्ति व सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी लम्भुआ द्वारा दिनाँक-20.01.2025 को क्षेत्राधिकारी लम्भुआ अब्दुल सलाम ने थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में पैदल गस्त का अभियान चलाया। इस अभियान का उद्देश्य क्षेत्र में शांति और व्यवस्था बनाए रखना, अपराध पर अंकुश लगाना और आम जनता में सुरक्षा का भाव पैदा करना था। इस दौरान क्षेत्राधिकारी ने पुलिस बल के साथ क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों का गहन दौरा किया। इसमें मुख्य बाजार, आवासीय क्षेत्र, सार्वजनिक स्थान और संवेदनशील इलाके शामिल थे। गस्त के दौरान, क्षेत्राधिकारी ने स्थानीय लोगों से सीधे संवाद किया। उन्होंने उनकी समस्याओं को सुना और उन्हें आश्वस्त किया कि पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। गस्त के दौरान, पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की और संभावित अपराधियों को हिरासत में लिया। पुलिस ने यातायात नियमों के पालन पर भी विशेष ध्यान दिया और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। जनपद के विभिन्न थानों से भी संवेदनशील स्थानों पर वाहन चेकिंग कर संदिग्ध व्यक्ति एंव वाहन चेकिंग की गयी।
Tags
विविध समाचार