कर सेवा समाज की मिलता हमें सुकून, दुर्घटना न घटने दूं मेरा यही जुनून
सुल्तानपुर। कटका क्लब सामाजिक संस्था के द्वारा जिले में अनोखी पहल की गई है- "कर सेवा समाज की मिलता हमें सुकून। दुर्घटना न घटने दूं मेरा यही जुनून।।" इन पंक्तियों को आत्मसर करते हुए कटका क्लब की टीम ने यातायात से हो रही दुर्घटनाओं को रोकने हेतु बैटरी और ऑटो व वाहनों के आगे और पीछे रेडियम टेप लगाए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के अध्यक्ष सौरभ मिश्रा विनम्र ने किया और उन्होंने बताया कि इस समय पूरे जनपद के अंदर में शाम होते ही घना कोहरा जिले में पड़ रहा है। जिससे दुर्घटना ना हो सके इसलिए रेडियम टेप वाहनों की आगे पीछे लगाए जा रहे हैं।हादसे रोकने को सभी जरूरी उपायों को लेकर चालकों को जागरूक किया जा रहा है।सभी वाहनों के रेडियम टेप खुद से लगवा लेने की अपील की जा रही है। रेडियम टेप वाहन के आगे और पीछे लगे होने से रात के समय पीछे आने वाले वाहन की हैड लाइट पड़ने से रेडियम टेप चमकने लगेगी और इससे पीछे आने वाले वाहन के चालक को यह पत चल जाएगा कि आगे कोई गाड़ी अथवा टेक्सी जा रही है। इससे टक्कर होने से बच जाएगी। सौरभ मिश्र विनम्र ने बताया है कि बीते दिनों केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने उत्तर प्रदेश के अंदर में एक लाख से ज्यादा हुई दुर्घटना को लेकर चिंता जाहिर की है जिसको लेकर संस्था विभिन्न अभियान चला रही है दुर्घटना को रोकने के लिए। इस अभियान राजकुमार मिश्रा, सर्वेशकांत वर्मा, शीतला प्रसाद पांडेय, कांति सिंह, मोनू यादव, वीर विक्रम सिंह, सूरज विश्वास, सुधांशु तिवारी, अंकित तिवारी, नफीसा खातून के सहयोग से चल रहा है, जो 15 जनवरी तक निरंतर चलेगा। इस अवसर पर फूलचंद गौड़, शुभम, दीपक, किशन आदि लोग उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार