लखनऊ पुलिस कमिश्नर के दफ्तर में शराब पीते दारोगा की तस्वीर वायरल, दरोगा जी सस्पेंड
लखनऊ में एक बड़ा विवाद सामने आया है, जहां पुलिस आयुक्त के दफ्तर में एक शराब पार्टी का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस फोटो में एक दारोगा साहब शराब पीते हुए नजर आ रहे थे, जो कि पुलिस महकमे में एक बड़ी असंवेदनशीलता को दर्शाता है। इस घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। फोटो वायरल होते ही दारोगा को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। इसके साथ-साथ मामले की बारीकी से जांच करने का आदेश भी जारी किया गया है। जानकारी के मुताबिक, जो तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वो महानगर स्थित पुलिस मुख्यालय के कमरा नंबर-57 का है। इसमें वहां तैनात दरोगा (लिपिक) अमित कुमार की टेबल पर शराब की बोतल और गिलास रखा हुआ है। हालांकि ये फोटो काफी पुराना बताया जा रहा हैं लेकिन फोटो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के चलते 16 जनवरी को डीसीपी मुख्यालय अनिल यादव ने दरोगा को निलंबित कर दिया। विभागीय जांच का आदेश दिया गया है।
अफसरों का मामले में कहना है कि इस प्रकार की घटना से पुलिस विभाग की छवि को नुकसान पहुंचाने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह घटना समाज में पुलिस विभाग की छवि को प्रभावित करने वाली है, और ऐसे मामलों में त्वरित और सख्त कार्रवाई से यह संदेश दिया जा रहा है कि प्रशासन इस प्रकार की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं करेगा। इसी के चलते एसीपी ऑफिस अभिनव को पूरे मामले की जांच का आदेश दिया गया है।
Tags
विविध समाचार