लंभुआ खंड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में किसान प्रतिनिधियों की बैठक संपन्न
सुल्तानपुर। 3 जनवरी 2025 दिन शुक्रवार को पूर्व निर्धारित वार्ता समय 12 बजे से भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयता वादी गुट की वार्ता खंड विकास अधिकारी लंभुआ आलोक वर्मा की अध्यक्षता में डीसी मनरेगा कक्ष में किसान पदाधिकारियों एवं सहायक पंचायत अधिकारी एवं सभी सचिवों के मध्य पूर्व में दिए गए मांग पत्र पर हुई जिसमें खंड विकास अधिकारी महोदय लंभुआ द्वारा सभी सचिवों को किसान समस्याओं को अतिशीघ्र निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया एवं निस्तारण में शिथिलता बरतने पर विभागीय कार्रवाई करने का भी चेतावनी दी। वार्ता में गौरी शंकर पांडे जिला महासचिव, तहसील उपाध्यक्ष अरविंद उपाध्याय, ब्लॉक अध्यक्ष लंभुआ रामपाल, ब्लॉक अध्यक्ष पीपी कमैचा रमेश चंद्र दुबे, ब्रह्मदेव मिश्रा, रमाशंकर सरोज, राकेश पांडे, गीता, तारावती, अमरावती, संगीता, अनीता आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Tags
कृषि समाचार