कानपुर में गैंगस्टर को लग्जरी गाड़ियों के काफिले के साथ गर्लफ्रेंड का बर्थ-डे मानना पड़ा महंगा
केएमबी संवाददाताकानपुर में 12 काली गाड़ियों के काफिले के साथ गर्लफ्रेंड का बर्थडे मनाना गैंगस्टर को भारी पड़ गया। गाड़ियां बिना नंबर प्लेट के थीं। सड़क पर एक के बाद एक हूटर बजाती गाड़ियों से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। गैंगस्टर और उसके साथी डीसीपी साउथ कार्यालय के पीछे निराला नगर मैदान पहुंचे और जमकर स्टंटबाजी की। गैंगस्टर ने 'छोरा ले के काली कार भीतर illegal हथियार' गाने पर 50 सेकंड की रील बनाई। गैंगस्टर की पहचान अजय ठाकुर के नाम से हुई है। ये गैंगस्टर कानपुर जिले के बर्रा थाने का बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी गैंगस्टर अजय ठाकुर पुलिस की गिरफ्त में आ गया। अब पुलिस उसके साथियों की तलाश कर रही है।
बताया जा रहा है कि कार में गैंगस्टर के साथ उसकी गर्लफ्रेंड भी बैठी थी। तेज आवाज में बज रहे गानों पर लोग जमकर डांस कर रहे थे। ये गाड़ियां न सिर्फ तेज रफ्तार से दौड़ीं, बल्कि सड़क पर अव्यवस्थित तरीके से ड्राइविंग करने से आम लोगों की जान जोखिम में पड़ी।
मामला निराला नगर का है। DCP साउथ आशीष श्रीवास्तव ने कहा- मामला संज्ञान में आया है। बिना नंबर प्लेट की गाड़ियां हैं। ये किसकी गाड़ियां हैं, इसका पता किया जा रहा है। मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पकड़ लिया।
Tags
अपराध समाचार