निशुल्क शिक्षा के अधिकार के तहत हुए अधिकतर छात्रों के आवेदन निरस्त, कांग्रेसियों ने सौपे ज्ञापन

निशुल्क शिक्षा के अधिकार के तहत हुए अधिकतर छात्रों के आवेदन निरस्त, कांग्रेसियों ने सौपे ज्ञापन

केएमबी संवाददाता

सुल्तानपुर। निशुल्क शिक्षा के अधिकार के तहत हुए अधिकतर छात्रों के आवेदन को बेसिक शिक्षा महकमे ने निरस्त कर दिया है। निरस्त किए गए आवेदनों को लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश सचिव रणजीत सिंह सलूजा के नेतृत्व में मुख्य विकास अधिकारी सुल्तानपुर को ज्ञापन दिया गया जिसमें अवगत कराया गया है कि सुलतानपुर जनपद में आर०टी०ई० के अन्तर्गत 730 बच्चों ने ऑनलाइन आवेदन प्रथम चरण में किया था जिसमें विभाग द्वारा 412 बच्चों का फार्म निरस्त कर दिया गया। महोदय चूँकि शासनादेश के तहत आवेदन करने की पात्रता आस-पास के विद्यालय की होती है, लेकिन सुलतानपुर बेसिक शिक्षा विभाग आस-पास की व्याख्या बच्चें के वार्ड/ग्राम सभा तक ही पात्रता मानता है जब कि कई वार्ड /ग्राम सभा ऐसे है जहां पर कोई भी विद्यालय नहीं है, ऐसे में जिला बेसिक शिक्षा विभाग सुलतानपुर के नियम की वजह से हजारों पात्र छात्र योजना का लाभ लेने से वंचित हो रहे है। सोचनीय विषय यह है कि सरकार ने जिस मक्सद से गरीबों को लाभ देने के लिये योजना बनायी थी, वहीं गरीब बच्चों इस योजना से वंचित किये जा रहे है। तत्काल इस मामले को संज्ञान में लेकर दूसरे चरण की चल रही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया के दौरान ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सुलतानपुर को अपना दिशा-निर्देश जारी करें, अन्यथा की स्थिति में कांग्रेजजनों द्वारा तीन दिन बाद धरना करने के लिये बाध्य होना पड़ेगा। इस मौके पर रणजीत सिंह सलूजा पूर्व प्रदेश सचिव उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी, मोहसिन सलीम प्रदेश महासचिव पिछड़ा वर्ग विभाग,मोहम्मद हामिद राईनी जिलाध्यक्ष असंगठित एवं श्रम विभाग मौजूद रहे।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال