वाराणसी पुलिस को मिली बड़ी सफलता: एक करोड़ के गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

वाराणसी पुलिस को मिली बड़ी सफलता: एक करोड़ के गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
वाराणसी। कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस की एसओजी टीम व थाना रोहनिया पुलिस टीम ने भारी मात्रा में गांजे के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि आरोपियों के पास से 141 किग्रा गांजा बरामद हुआ है। डीसीपी वरूणा जोन चंद्रकांत मीना ने बताया कि दोनों आरोपी पिकअप में ड्राइवर के पीछे अलग पार्ट बनाकर गांजे को छिपाकर रखे हुए थे, वहीं पिकअप के पीछे खाली फलों की टोकरियां थीं। डीसीपी ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दोनों आरोपी फल लेने लखनऊ जा रहे थे। इन्हें नव वर्ष पर लखनऊ में माल की सप्लाई देनी थी।पुलिस ने इनके पास से घटना में इस्तेमाल की गई एक बोलेरो पिकप वाहन, मोबाइल व कुछ नकद बरामद किया है। पुलिस का दावा है कि बरामद किये गए गांजे की अनुमानित कीमत 1 करोड़ रुपये है। पुलिस के मुताबिक, दोनों अभियुक्तों के नाम राज किशोर साहू व शीलू बहेरा हैं। ये दोनों उड़ीसा राज्य के रहने वाले हैं। डीसीपी वरूणा जोन चंद्रकांत मीना ने बताया कि रोहनिया थाना क्षेत्र में दो व्यक्तियों को 141 किलोग्राम गांजे के साथ पकड़ा गया है। पकड़े गए गांजे का बाजारी मूल्य लगभग 1 करोड़ है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी पिकअप से जा रहे थे। नव वर्ष के चलते चेकिंग की जा रही थी। दोनों को भदवर अंडरपास के पास से पकड़ा गया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी। इनके आपराधिक इतिहास का भी पता लगाया जा रहा है। वहीं डीसीपी वरूणा जोन चंद्रकांत मीना ने अभियुक्तों को पकड़ने वाली पुलिस टीम को 25 हजार के नकद पुरस्कार की घोषणा की है।


और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال