हाई प्रोफाइल मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के संबंध में सपा ने निर्वाचन आयोग को लिखा पत्र
लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से 5 फरवरी 2025 को होने वाले मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में पारदर्शिता सुनिश्चित करने की मांग की है। पार्टी ने एक ज्ञापन सौंपकर सभी 414 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था करने की मांग की है। साथ ही, पार्टी ने यह भी अनुरोध किया है कि वेबकास्टिंग लिंक उम्मीदवारों और मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ साझा किया जाए, ताकि मतदान प्रक्रिया की निगरानी की जा सके और चुनाव स्वतंत्र एवं निष्पक्ष हो सके*
Tags
चुनाव समाचार