लखनऊ के बीबीडी इलाके में लेन-देन के विवाद में दबंगों ने तड़तड़ाईं गोलियां, मोहल्ले में दहशत का माहौल
लखनऊ में बीबीडी इलाके के हासेमऊ में रविवार देर रात 10 लाख रुपये के विवाद में प्रापर्टी डीलर अतुल कुमार मिश्रा पर ताबड़तोड़ पांच राउंड फायरिंग की गई। घटना से मोहल्ले में दहशत फैल गई। अतुल की तहरीर पर पुलिस ने उनके परिचित नरेंद्र नाथ शुक्ला, सांवत देव शुक्ला समेत कई अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर तीन खोखा बरामद किया है। अतुल मिश्रा के मुताबिक वर्ष 2024 में उन्होंने नरेंद्र नाथ और सावंत की मदद से एक प्लाट खरीदा था। उसके बाद उनकी दोनों से बातचीत होने लगी। कुछ माह पहले नरेंद्र ने 49 लाख रुपये उधार मांगे तो उन्हें दे दिए थे। उधारी के रुपयों में से 39 लाख नरेंद्र ने वापस कर दिए थे। 10 लाख बाकी थे। अतुल के मुताबिक 28 दिसंबर को उनकी सास की मृत्यु हो गई थी। जरूरत पड़ने पर रुपयों की मांग की। इस पर नरेंद्र टाल मटोल करने लगे। दबाव बनाने पर रुपये देने से मना कर दिया। आरोप है कि रविवार रात नरेंद्र, सावंत ने कुछ साथियों के साथ घर पर धावा बोल दिया। गाली-गलौज करने लगे। बचाव में धक्का देकर दरवाजा बंद करने का प्रयास किया तो उक्त लोगों ने दरवाजा तोड़ दिया। नरेंद्र ने ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग की। फायरिंग के दौरान बाल-बाल बच गए। घटना की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी। प्रकरण के संबंध में बीबीडी इंस्पेक्टर अजय नारायण सिंह, एसीपी विभूतिखंड राधा रमण सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। मौके से तीन खोखे बरामद किए। एसीपी ने बताया कि नरेंद्र, सावंत और कुछ अज्ञात के खिलाफ जानलेवा हमले समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हमलावरों की तलाश में तीन टीमें लगाई गई हैं।
Tags
अपराध समाचार