विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में तहसील सदर में मनाया गया "बालिका दिवस"

विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में तहसील सदर में मनाया गया "बालिका दिवस"

केएमबी संवाददाता
सुल्तानपुर। शुक्रवार को "बालिका दिवस" के अवसर पर सदर तहसील में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर जिला संरक्षण अधिकारी रूपाली सिंह ने कन्या सुमंगला योजना, उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड, उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), स्पॉन्सरशिप योजना समेत कई सुविधा युक्त सरकारी स्कीम पर प्रकाश डाला ।उन्होंने बताया कि तमाम योजनाएं ऐसी हैं जिसमें बालिकाएँ पढ़ाई-लिखाई, चिकित्सा-स्वास्थ्य तथा पालन पोषण से संबंधित पात्र लाभार्थी फायदा उठा सकती हैं। उन्होंने सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं की जानकारी साझा किया। लीगल एंड डिफेंस चीफ नागेश्वर सिंह ने महिलाओं से जुड़े कानून की जानकारी दी। नायब तहसीलदार कुड़वार धर्मेंद्र सिंह ने योजनाओं से जुड़े मामलों की जानकारी देते हुए राजस्व कर्मियों की भूमिका बताते हुए लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर जिला जज व विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि किशोरी और युवतियां विभिन्न कानूनों की मदद से अपने हक और अधिकार के जरिए जीवन सरल रूप में निर्वहन कर सकती हैं। सचिव विजय कुमार गुप्ता ने जोड़ा कि आज तमाम ऐसे कानून बने हैं जिसके मदद के सहारे महिलाएं त्वरित न्याय प्राप्त कर सकती हैं। आज विभिन्न कानून के कारण ही महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों में सजा दिलाई जा रही है। कार्यक्रम के अंत में तहसीलदार सदर हृदय राम तिवारी ने कहा कि आज दैवीय आपदा में डूब कर मृत्यु होना, करंट लगना तथा दुर्घटना में जान गवाने वाले किसानों के परिजन यदि कुछ कानूनी प्रक्रिया समय रहते कर ले तो भविष्य में उन्हें सरकारी अनुदान मिल सकता है लेकिन भावना में पीड़ित व्यक्ति कभी-कभी उन प्रक्रियाओं को नजरअंदाज कर देता है जिससे उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने में समस्या आती है। कार्यक्रम का संचालन कर रहे पैरालीगल वालंटियर योगेश यादव ने कहा कि 
समाज सेविका सावित्री बाई फुले के जन्म दिवस तीन जनवरी को इस दिन को इसलिए चुना गया है, क्योंकि 166 वर्ष पहले 1848 को सावित्री बाई ने देश का पहला बालिका विद्यालय शुरू किया था।जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित सिंह ने शासन की योजनाओं को बताते हुए कहा कि सरकार बहुत सारी योजनाओं का संचालन कर रही ।यदि समय रहते लोग उसकी जानकारी रख लें तो भविष्य में समस्या नहीं आती। इस मौके पर पीएलवी पूनम गौतम, पीएलवी सर्वेश सिंह, पीएलवी सुनील राठौर, किशोर न्याय बोर्ड के पैनल लॉयर अधिवक्ता सुनील कुमार वर्मा, पेशकार राजेंद्र कनौजिया, प्रदीप पाठक, कमर्शियल वसूली इंचार्ज भृगुदेव तिवारी, ठेकेदार विजय यादव समेत तमाम अधिवक्ता, ग्राम पंचायत प्रतिनिधि व आम नागरिक मौजूद रहे। तहसीलदार सदर हृदय राम तिवारी ने पुष्प गुच्छ मुख्य अतिथि एडीजे विजय कुमार गुप्ता को देकर कार्यक्रम की शुरुआत की।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال