श्मशान घाट का होगा जीर्णोद्धार, पालिका अध्यक्ष ने भूमि पूजन कर किया कार्य का शुभारंभ

श्मशान घाट का होगा जीर्णोद्धार, पालिका अध्यक्ष ने भूमि पूजन कर किया कार्य का शुभारंभ
  केएमबी मोहम्मद अफसर
सुल्तानपुर। नगर पालिका परिषद द्वारा नगर क्षेत्र में गोमती नदी तट पर स्थित हथियानाला श्मशान घाट (अन्त्येष्ठि स्थल) का जीर्णोद्धार व नवीनीकरण कार्य का पालिकाध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल द्वारा भूमि पूजन कर कार्य का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष ने बताया कि अन्त्येष्ठि स्थल पर आने वाले लोगों की सुविधाओं के दृष्टिगत भगवान शंकर की प्रतिमा के पीछे एक नया सीढीयुक्त स्नान घाट का निर्माण कराया जायेगा तथा ऊपर एक अतिरिक्त स्नानगृह का निर्माण, पूर्व में निर्मित शेड की मरम्मत, टीन शेड शेडों की मरम्मत व रंगाई-पुताई एवं बैठने के लिए बेंचेज का निर्माण कार्य कराया जायेगा, आने वाले लोगों की पेयजल व्यवस्था हेतु नया आर०ओ० वाटर सिस्टम सहित सबमरसिबल पम्प का अधिष्ठापन कराया जायेगा। कच्चे मार्गों की इन्टरलॉकिंग कराये जाने का कार्य प्रस्तावित है, साथ ही समुचित प्रकाश व्यवस्था भी की जायेगी तथा दाह-संस्कार शेड की मरम्मत तथा विकास किया जायेगा, जिससे रात्रि में भी आने वाले लोगों को दाह-संस्कार में किसी प्रकार की कठिनाई या असुविधा न हो। इसके अतिरिक्त पूर्व निर्मित सुलभ शौचालय के पास तार-फेन्सिंग कराकर उसे विकसित किया जायेगा। इन सभी कार्यों की माँग पूर्व में कई बार लोगों द्वारा की जाती रही है, जो अब प्रारम्भ कराये जाने से लोगों को लाभ होगा। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी लाल चन्द्र सरोज ने बताया कि इस कार्य पर लगभग 42.00 लाख का व्यय किये जाने की कार्य योजना है, जिसे पालिका के अवर अभियन्ता एवं सहायक अभियन्ता की देख-रेख में बेहतर ढंग से कराया जायेगा। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी लाल चन्द्र सरोज, डा० सीताशरण त्रिपाठी, ओम प्रकाश पाण्डेय (बजरंगी), डा० विनोद सिंह, स्थानीय सभासद अरूण कुमार तिवारी, नीलम कुमारी अवर अभियन्ता (सिविल), आलोक सिंह सहायक अभियन्ता एवं राम चरित्र पाण्डेय, चन्द्र भूषण द्विवेदी, सभासद मनीष जायसवाल, रमेश सिंह "टिन्नू", मंगरू प्रजापति, अफजल अंसारी, विजय जायसवाल, अरविन्द यादव एवं चन्दन चौधरी सहित भारी संख्या में स्थानीय गणमान्य बन्धु उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال