बिछुआ में हुआ प्रेरणा उत्सव कार्यक्रम, सांसद विवेक बंटी साहू हुए शामिल
बिछुआ। गणतंत्र दिवस के अवसर पर बिछुआ नगरके दशहरा मैदान में मप्र शासन संस्कृति विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित प्रेरणा उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद मान विवेक बंटी साहू जी, कार्यक्रम अध्यक्ष पूर्व विधायक पं रमेश दुबे जी समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रेरणा उत्सव कार्यक्रम में वीरांगना रानी दुर्गावती जी के जीवन पर आधारित नृत्य नाटिका का मंचन हुआ साथ ही कार्यक्रम में रानी दुर्गावती के जीवन और योगदान पर केंद्रित चित्र प्रदर्शनी भी लगाई गई ।
दुबे ने रानी दुर्गावती जी की जीवनी पर भूमिका निभाने वाले कलाकारों का स्वागत कर कहा कि रानी दुर्गावती के जीवन का सजीव चित्रण किया गया है नृत्य नाटिका मंत्रमुग्ध करने वाली रही है। साथ ही जनपद अध्यक्ष सतीश भलावी ने भी रानी दुर्गावती के जीवन पर चित्रण के बारे मे बताया है
कार्यक्रम मे मंच संचालन दयाराम ऊइके, महेश मर्सकोले के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष रूप से विकासखंड शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीकांत मिश्रा का योगदान रहा। इस दौरान जिलापं सदस्य पंचफूला कुंडलीक राव परतेती, पूर्व मंडल अध्यक्ष गोलू नागरे, जंप अध्यक्ष सतीश भलावी, नप अध्यक्ष रामचंद बोबडे, उपाध्यक्ष निरंकुश नागरे, मंडल अध्यक्ष शैलेष चोपड़े गोपाल कवरेती वरिष्ठ नेता शिवराम चौरसिया बलवीर डेहरिया रामसिंह पटेल हरिश्चंद्र चौधरी दशरथ साहू सुरेश परतेती रघुराज पटेल सहित भाजपा के सभी सदस्य एवं प्रशासन से विकासखंड शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीकांत मिश्रा, बीएसी जयदेव खरपुसे तहसीलदार अमित रिनायतें, टीआई मोहन मर्सकोले, छात्रावास के सभी अधीक्षक समेत शिक्षक और छात्र छात्राएं एवं पत्रकार नगरवासी मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार