महिला को पहले कुल्हाड़ी से काटा फिर खुद फांसी पर झूला युवक, लाशें देख कांपे लोग
श्रावस्ती में युवक ने महिला को कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद बाग में जाकर फंदे से लटककर अपनी जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। शनिवार को युवक ने पैसे के लेनदेन के विवाद में महिला पर कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद आरोपी ने गांव के बाहर स्थित बाग में जाकर फंदे से लटक कर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। घटना भिनगा कोतवाली क्षेत्र के अमराहवा गांव की है। गांव निवासी संगीता सोनी (35) पत्नी राजू सोनी का गांव के ही छांगुर (40) पुत्र रामप्यारे से रुपए के लेनदेन को लेकर कुछ विवाद चल रहा था। विगत चार दिनों से दोनों में कहासुनी हो गई। सुबह राजू लक्ष्मनपुर मथुरा मार्ग स्थित गढ़ी चौराहा स्थित दुकान पर काम करने चला गया था। इसी बीच राजू के घर पहुंचे छांगुर का पैसे को लेकर संगीता से विवाद होने लगा। बात इतनी बढ़ी कि छांगुर ने कुल्हाड़ी से संगीता पर हमला कर दिया। इससे संगीता की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी मौके से भाग गया और गांव के बाहर स्थित बाग में फंदे से लटककर जान दे दी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची भिनगा कोतवाली व लक्ष्मणपुर चौकी पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। इस दर्दनाक एवं हृदयविदारक घटना से लोगों की रूह कांप गई।
Tags
अपराध समाचार