सड़क हादसे को रोकने के लिए यातायात नियमों का पालन जरूरी: सौरभ मिश्रा

सड़क हादसे को रोकने के लिए यातायात नियमों का पालन जरूरी: सौरभ मिश्रा
केएमबी संवाददाता
सुल्तानपुर। सड़क हादसे को रोकने के लिए कटका क्लब ने यातायात जागरूकता रैली का आयोजन गौरा इंटर कालेज में किया। इंटरमीडिएट कॉलेज गौरा स्कूल से लेकर खरसोमा बाजार तक पदयात्रा करते हुए राहगीरों को और यात्रियों को यातायात के नियमों के बारे में जागरूक किया गयाकार्यक्रम की अगुवाई संस्था के आईटी सेल प्रभारी मोनू यादव ने किया। इस मौके पर उपस्थित उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के जिला अध्यक्ष व गौरा इंटर के प्रधानाचार्य डॉ रविंद्र सिंह ने कहा की दुर्घटना होने के चार मुख्य कारण है पहला वाहन चालक की कमी, दूसरा वाहन में कमी, तीसरा इंजीनियरिंग अर्थात सडकों का डिजाइन, चौथा वातावरण, ओवरलोडिंग भी कभी-कभी दुर्घटना का कारण बन जाती है। 18 वर्ष से कम व बिना ड्राईिवंग लाईसेंस के वाहन चलाना गैरकानूनी है। इस मौके पर उपस्थित शिक्षा प्रकोष्ठ अध्यक्ष शीतला प्रसाद पांडेय ने बताया कि दुर्घटना में घायल होने या मरने वाले व्यक्ति के पीछे उसका पूरा परिवार, प्रशासन, वकील, डॉक्टर आदि की एक पूरी चैन प्रभावित होती है इसका मुख्य कारण है, हमें यातायात के नियमों की अज्ञानता। हमारे देश में विश्व का 10 प्रतिशत वाहन है और दुर्घटना में 11 प्रतिशत। संस्था के अध्यक्ष सौरभ मिश्रा विनम्र ने बताया कि यातायात नियमों का नियमित पालन करने व वाहन चलाते समय सतर्कता बरतने की अपील की है। साथ ही बिना हेलमेट व शीट बेल्ट, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन न चलाएं, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी न बैठाएं,नो पार्किंग में वाहन खड़े न करे, शराब पीकर वाहन न चलाएं, मोनू यादव ने बताया कि निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाएं, सड़क पर लहराते हुए वाहन न चलाएं, ऑटो चालक को अपने बगल में सवारी न बैठाए, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करे, नाबालिगों को वाहन चलाने के लिए नहीं देने आदि यातायात नियमों का पालन करने की भी अपील की गई। इस मौके पर सतीश कुमार गौतम,कृपा शंकर मौर्य,ओमकार नाथ सिंह,विनोद कुमार सिंह,आलोक कुमार तिवारी,स्वाति मिश्रा,स्वाति मिश्रा,खुशबू वर्मा, ओम सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال