सीआरपीएफ जवान ने खुद को गोली मारी, बटालियन में मचा हड़कंप, ट्रामा सेंटर में मौत
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सीआरपीएफ जवान की गोली लगने से मौत हो गई है। प्रथम दृष्टया इसे सुसाइड बताया जा रहा है। वहीं, गोली चलने की आवाज सुनाई पड़ने के बाद उसे आनन-फानन में केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में लाया गया था। जहां इलाज के दौरान सीआरपीएफ जवान की मौत हो गई है। शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। वहीं, सीआरपीएफ जवान के मौत के कारणों की जांच में अधिकारी जुट गए हैं। मिल रही जानकारी के मुताबिक, सीआरपीएफ जवान केंद्रीय रिजर्व पुलिस लाइन की 93 बटालियन में तैनात था। सुबह करीब साढ़े 8 बजे के करीब आशियाना क्षेत्र में स्थित 93वीं बटालियन सीआरपीएफ में संतरी ड्यूटी पर तैनात उपेंद्र कुमार सिंह (36) साल ने अपनी सर्विस रायफल से खुद को गोली मार ली है। जिसे तत्काल इलाज के लिए लोक बन्धु हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां से मेडिकल कालेज ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। जहां पर इलाज के दौरान उपेन्द्र कुमार की मौत हो गई है। मृतक उपेंद्र कुमार बिहार के छपरा का रहने वाला था। सूचना मिलते ही तत्काल सहायक पुलिस आयुक्त कैन्ट और थाना प्रभारी आशियाना ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया है। साथ ही फोरेंसिंक टीम भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। चौक पुलिस द्वारा शव का पंचायतानामा की कार्रवाई कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है। इस मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। सीआरपीएफ जवान के सुसाइड से हंडक़ंप मच गया है। फिलहाल मृतक उपेंद्र कुमार के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।
Tags
अपराध समाचार