पाँच दिन पूर्व गायब महिला का झाड़ी मे रविवार को मिला शव, परिजनों में कोहराम, बेटे ने हत्या की जताई आशंका
सुल्तानपुर। अखंडनगर थाना क्षेत्र में पाँच दिनों से लापता एक 55 साल की महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव झाड़ियों मे मिला है जिसे पुलिस ने जांच के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने इस मामले में पहले ही गुमशुदगी दर्ज कर रखी है। घटना अखंडनगर थाना क्षेत्र के नगरी गांव की है। अखंड नगर थाना क्षेत्र के नगरी गांव निवासी शोभावती पत्नी राम उदित निषाद एक जनवरी को दिन में घर से हंसिया लेकर खेत के लिए निकली थी। शाम तक घर नहीं लौटी तो परिवार वालों ने उसकी तलाश शुरू की लेकिन कुछ पता नहीं चलने पर पुत्र ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। महिला की तलाश पुलिस गुमशुदगी दर्ज करने के बाद से ही कर रही थी लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। रविवार दोपहर बाद महिला का शव नगरी क्षेत्र में नदी के किनारे झाड़ी में मिला शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच किया। थानाध्यक्ष श्यामसुंदर ने बताया कि महिला के शव पर किसी प्रकार का कोई चोट या घाव के निशान नहीं है। किसी जंगली जीव के डसने या हार्ट अटैक से मौत हुई है ऐसा प्रतीत हो रहा है। वही बेटे संजय कुमार ने हत्या की आशंका जाहिर की है। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव पोस्टमार्टम में भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत की स्थिति साफ हो जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।
Tags
अपराध समाचार