दिल्ली विधानसभा के साथ ही होगा अयोध्या की हाई प्रोफाइल मिल्कीपुर विधानसभा का उपचुनाव
अयोध्या की सबसे हाई प्रोफाइल मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा हो गई है। मिल्कीपुर में दिल्ली विधानसभा चुनाव के साथ ही 5 फ़रवरी को मतदान होगा। वोटों की गिनती और नतीजे 8 फ़रवरी को आएंगे। मंगलवार को चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार ने इसकी घोषणा की। उपचुनाव तारीख की घोषणा के साथ ही जिले में आचार संहिता का भी लागू हो गई है। गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी की तरफ से मिल्कीपुर सीट से अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को पहले ही प्रत्याशी घोषित किया जा चुका है। अवधेश प्रसाद के इस्तीफे के बाद ही सी सीट पर उपचुनाव हो रहा है। बीजेपी की तरफ से अभी किसी भी प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया गया है। लोकसभा चुनाव में फ़ैजाबाद ससदीय सीट से हार के बाद बीजेपी के लिए मिल्कीपुर उपचुनाव प्रतिष्ठा का सवाल बना हुआ है। बीजेपी मिल्कीपुर सीट जीत कर फ़ैजाबाद सीट पर मिली हार का हिसाब चुकता करना चाहती है।
मुख्यमंत्री ने खुद संभाली है कमान
मिल्कीपुर उपचुनाव में जीत के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद कमान संभाली हुई है। अभी तक कई बार वे मिल्कीपुर का दौरा भी कर चुके है। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने अपने कैबिनेट के 6 मंत्रियों को भी मिल्कीपुर में जीत सुनिश्चित करने के लिए लगाया गया है। कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही, जेपीएस राठौड़, स्वतंत्र देव सिंह, दयाशंकर सिंह दयालु, मयंकेश्वर शरण सिंह व सतीश शर्मा को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
Tags
चुनाव समाचार