शिक्षित बेरोजगार इच्छुक युवक-युवतियों के लिए विदेशों में रोजगार का सुनहरा अवसर सुल्तानपुर। जनपद के शिक्षित बेरोजगार युवक एवं युवतियों को विदेश में रोजगार का सुनहरा अवसर सेवायोजन विभाग द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है। इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए वर्तमान समय में इसराइल, जर्मनी एवं जापान उच्च वेतन के साथ रोजगार संगम पोर्टल पर नौकरी के अवसर उपलब्ध हैं। रोजगार संगम पोर्टल पर उपरोक्त देश में विभिन्न पदों के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। 31 जनवरी 2025 तक इच्छुक युवक एवं युवतियां अपने आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थियों को अंग्रेजी भाषा के साथ-साथ संबंधित देश की भाषा पर मजबूत पकड़ होनी चाहिए साथ ही युवाओं को कम से कम एक वर्ष के कार्य का अनुभव भी होना आवश्यक है।
Tags
रोजगार समाचार