बाराबंकी में प्रेमी एवं प्रेमिका ने की आत्महत्या, एक साथ दो-दो लाशें मिलने से गांव में हड़कंप
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में प्रेम-प्रसंग के चलते एक शादीशुदा युवक और उसकी प्रेमिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रेमी का शव प्रेमिका के घर के पास पेड़ से लटका मिला, जबकि प्रेमिका अपने कमरे में पंखे से लटकी पाई गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और जांच शुरू की है। जिले के असंद्रा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां 25 वर्षीय शादीशुदा एक युवक और उसकी 22 वर्षीय कथित प्रेमिका ने अलग-अलग जगहों पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। असंद्रा थाने के एसएचओ जीपी सिंह के मुताबिक, मृतक युवक मनीष और 22 वर्षीय युवती निधि एक ही गांव के रहने वाले थे और पिछले चार साल से एक-दूसरे से प्रेम करते थे। उनके रिश्ते के बारे में दोनों के परिवारों को जानकारी थी। हालांकि, मनीष पहले से शादीशुदा था और उसकी शादी को पांच साल हो चुकी थी।
Tags
अपराध समाचार