पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर मीडिया संगठन ने सौंपा ज्ञापन

पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर मीडिया संगठन ने सौंपा ज्ञापन

केएमबी श्रावण कामड़े
बिछुआ। मीडिया संगठन मध्य प्रदेश ने पत्रकारों की सुरक्षा और उनके अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए बिछुआ तहसील मुख्यालय पर जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन प्रदेश अध्यक्ष गयाप्रसाद सोनी और जिला अध्यक्ष मनेश साहू के निर्देश पर सौंपा गया। 
ज्ञापन में बताया गया कि वर्तमान समय में पत्रकारों को सच्चाई उजागर करने पर झूठे मामलों में फंसाने, धमकाने, मारपीट करने और यहां तक कि हत्या तक की घटनाओं का सामना करना पड़ रहा है। हाल ही में छत्तीसगढ़ के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या ने पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

ज्ञापन में प्रमुख मांगे:

1. प्रदेश में पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट को तत्काल लागू किया जाए।


2. पत्रकारों के विरुद्ध बिना समुचित सत्यापन के कोई कार्रवाई न की जाए।


3. भ्रष्टाचार के मामलों में पत्रकारों की शिकायत पर जिला प्रशासन त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करे।


4. लंबे समय से लंबित पत्रकार भवन का निर्माण शीघ्र किया जाए।


5. सूचना का अधिकार (RTI) के तहत मांगी गई जानकारी पत्रकारों को शीघ्र और डिजिटल प्रारूप में उपलब्ध कराई जाए।


6. पत्रकारों को डराने-धमकाने वालों पर कठोर कार्रवाई हो और झूठी शिकायत दर्ज कराने वालों पर भी सख्त कदम उठाए जाएं।


7. जिला प्रशासन और पत्रकारों के बीच हर महीने नियमित बैठक सुनिश्चित की जाए।


8. पत्रकारों के दिए ज्ञापनों पर हुई कार्रवाई को प्रेस नोट के माध्यम से सार्वजनिक किया जाए।


9. अधिमान्य पत्रकारों के साथ-साथ गैर-अधिमान्य पत्रकारों को भी रेल और बस यात्रा में रियायत दी जाए।



इस अवसर पर मीडिया संगठन बिछुआ के तहसील अध्यक्ष श्रावण कामड़े जितेंद्र सिंह ठाकुर, हेमराज मांडेकर, असलम खान, मुकेश कुरोठे सोनू कुरेशी , प्रमोद श्रीवास, मनोज साहू सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।

यह ज्ञापन पत्रकारों की स्वतंत्रता और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम कदम है। पत्रकारिता समाज का चौथा स्तंभ है, और इसे सुरक्षित व स्वतंत्र बनाए रखना आवश्यक है।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال