जनपद निधि से थोटामाल में होगा पक्की नाली निर्माण
बिछुआ। जनपद पंचायत बिछुआ अंतर्गत ग्राम पंचायत थोटामाल के ग्राम थोटामाल में क्षेत्र के जनपद सदस्य कमला/बलवीर डेहरिया ने अपनी जनपद निधि से लगभग 3.70लाख की राशि प्रदाय की, जिससे कि थोटामाल ग्राम से टोले तक आसानी से पक्की नाली का विस्तारीकरण हो सके,ज्ञात हो कि बहुत दिनों से टोले में रहने वाली नागरिकों की मांग थी कि मोहल्ले में नाली की व्यवस्था की जाए,जिस बात को संज्ञान में लेकर क्षेत्रीय जनपद सदस्य कमला/बलवीर डेहरिया जी द्वारा पक्की नाली हेतु विस्तारीकरण के लिए अपनी निधि से राशि प्रदाय की एवं पक्की नाली कार्य का भूमिपूजन किया गया,इस दौरान मुख्य रूप से चौरई विधानसभा प्रभारी लखन कुमार वर्मा जी,जनपद सदस्य बलवीर डेहरिया जी,सरपंच लखन धुर्वे जी,जिला किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष श्री रामसिंग पटेल जी,पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री शिवराम चौरसिया जी,अंगद पटेल जी,मारुति कोचे जी,विजेन्द्र भैया,गुड्डा पटेल,सरोज जंघेला,भरत धावड़े,दिनेश साहू,रामकुमार वर्मा,रामचरण पटेल,अंगद पटेल,निरंकार पटेल,रामशरण पटेल,संतोष भलावी,रामपाल मिनोटे,नंदापाल,नंदराम मंडेकर, सचिव रविंद्र उइके,सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे,ग्रामीणों ने इस कार्य के लिए क्षेत्रीय जनपद सदस्य का आभार व्यक्त किया।
Tags
विविध समाचार