पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड पर एक्शन मोड में CM विष्ण देव साय, बोले- पत्रकार कानून लाएंगे

पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड पर एक्शन मोड में CM विष्ण देव साय, बोले- पत्रकार कानून लाएंगे
छत्तीसगढ़। बीजापुर में एक टीवी पत्रकार की निर्मम हत्या ने कई सवाल पैदा कर दिए हैं। कठिन हालातों में काम करने वाले छत्तीसगढ़ के पत्रकारों की सुरक्षा का मुद्दा उठने लगा है। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर (Mukesh Chandrakar) की हत्या पर प्रशासन पर भी सवाल उठने लगे हैं। अब सीएम विष्णु देव साय (Vishnu Deo Sai) ने कहा कि राज्य में पत्रकार सुरक्षा कानून लाया जाएगा। अब तक मुकेश हत्याकांड में तीन आरोपियों को पकड़ा जा चुका है। मामले में एसआईटी का गठन कर जांच की जा रही है।
मीडिया से बातचीत में सीएम विष्णु देव साय ने कहा, "निश्चित तौर पर हमारी सरकार पत्रकारों के साथ खड़ी है। हम पत्रकार सुरक्षा कानून भी लाएंगे लेकिन सरकार ने जिस तेजी से काम किया है, वह प्रदेश और देश जानता है। मामले में SIT का गठन किया गया है।''
रॉड से पीटकर की गई थी पत्रकार की हत्या
मुकेश चंद्राकर का शव सेप्टिक टैंक से बरामद किया गया था। सेप्टिक टैंक को तोड़कर उससे शव निकाला गया था। मुकेश को 1 जनवरी के बाद नहीं देखा गया था। उन्हें आरोपी ने मिलने बुलाया था और उसके बाद से वह लापता था। बस्तर के आईजी सुंदरराज पी ने इस हत्याकांड पर बताया था कि मुकेश चंद्राकर के शरीर पर चोट के निशान हैं। उनके सिर, छाती, पेट और पीठ पर लोहे की रॉड से हमला किया गया था। मुकेश का शव सेप्टिक टैंक में डालकर उसे बंद कर दिया गया था।
दोषियों के लिए फांसी की मांग
बीजापुर के लोगों में इस घटना पर काफी नाराजगी है और वे आरोपियों को फांसी देने की मांग कर रहे हैं। इस घटना में रितेश चंद्राकर, दिनेश चंद्राकर और महेंद्र रामटेके को गिरफ्तार किया गया है। रितेश मुख्य आरोपी है जिसे दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है।




और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال