अयोध्या DM ने स्कूलों की छुट्टियां शीतलहर व ठंड के चलते 25 जनवरी तक बढ़ाई अयोध्या जनपद में अत्यधिक ठंड तथा शीतलहर की दृष्टिगत बेसिक शिक्षा विभाग एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित समस्त बोर्ड के कक्षा प्री प्राइमरी से पांच तक के समस्त परिषदीय, राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, निजी मान्यता प्राप्त विद्यालयों में अध्यनरत छात्र-छात्राओं हेतु दिनांक 25 जनवरी तक का अवकाश घोषित किया जाता है तथा कक्षा 6 से 12 तक की कक्षाएं प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक संचालित की जाएगी। उक्त अवधि में कक्षा 5 तक के परिषदीय शासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में छात्र-छात्राओं हेतु शैक्षिक कार्य स्थगित रहेगा, परंतु इस दौरान समस्त शिक्षक, अनुदेशक, शिक्षामित्र एवं अन्य शिक्षा कर्मी विद्यालय में उपस्थित रहकर अन्य शासकीय कार्यों का संपादन करते रहेंगे।
Tags
शिक्षा समाचार