High Court का निर्देश: summer vacation में भी सिविल मुकदमों में जारी की जाएं सत्यापित प्रतिलिपियां
प्रयागराज। इलाहबाद हाई कोर्ट ने सभी जिला अदालतों को दिए निर्देश,ग्रीषमकालीन अवकाश के दौरान भी सिविल केस में जारी की जाएँ सत्यापित प्रतिलिपियाँ, इस आदेश से पूर्व जून माह में सिविल केस की कॉपी जारी नहीं करता था प्रतिलिपि विभाग। इलाहाबाद हाई कोर्ट के इस निर्णय से वादकारियों को बड़ी राहत मिलेगी।
Tags
विविध समाचार