महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी आगः PM मोदी ने CM योगी से की बात, तत्परता और तैयारियों से बचा बड़ा हादसा
महाकुंभ के मेला क्षेत्र में लगी आग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की है। बताया जाता है कि सीएम योगी ने आग के कारणों से लेकर बचाव के लिए की गई तत्परता और कोई जनहानि नहीं होने की जानकारी पीएम मोदी को दी है। आग के बाद खुद सीएम योगी भी मौके पर पहुंचे। सीएम योगी रविवार को प्रयागराज में ही थे। आग लगने की जानकारी मिलते ही अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने और राहत कार्य में लगने का निर्देश दिया। इसके साथ ही खुद भी सीएम योगी मौके पर पहुंच गए। गौरतलब है कि महाकुंभ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भी आने वाले हैं। सीएम योगी ने रविवार की सुबह ही इस बार में मीडिया को जानकारी भी दी थी। मुख्यमंत्री ने महाकुम्भ के अगले स्नान पर्वों मौनी अमावस्या और वसंत पंचमी की तैयारियों का जायजा लिया और कहा कि महाकुंभ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और गृहमंत्री अमित शाह का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है। इसकी जानकारी शीघ्र दी जाएगी। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इस समय महाकुम्भ के आयोजन से जुड़े हुए हैं।
Tags
विविध समाचार