लखनऊ हत्याकांड की PM Report में बड़ा खुलासा: तीन बहनों की काटीं नसे, मां और एक का दबाया गला
लखनऊ के होटल में हुए हत्याकांड में आरोपी अरशद का पिता भी शामिल था। हालांकि पुलिस अब तक उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई है। इस हत्या के बाद से ही पिता फरार है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नए साल के दिन चार बहनों और मां समेत पांच की हत्या मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है जिसमें बेहद चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। आरोपी अरशद ने पांचों को दर्दनाक मौत दी। उन्हें इस तरह से मारा गया कि वो तड़पते रह गए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये भी सामने आया है कि उन्हें अलग-अलग तरीकों से मारा गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक अरशद ने अपनी मां और बहनों की हत्या के लिए अलग-अलग तरीके अपनाये थे। रिपोर्ट के मुताबिक उसने अपनी मां और सबसे छोटी बहन आलिया को गला दबाकर मारा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत की बात सामने आई है जबकि बाकी तीन बहनों के हाथ की नसें काट दी थीं। उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण शॉक और अत्यधिक रक्तस्राव (हेमरेज) बताया गया।
पुलिस ने इस मामले में विस्तृत विश्लेषण के लिए विसरा सुरक्षित रख लिया है जिसके बाद और भी कई बड़ी बातें सामने आ सकती है। आरोपी ने तीनों बहनों के हाथ की नसें काट दी थी, उनके हाथ पर गहरे घाव के निशान मिले हैं। यही नहीं उसने अपनी बड़ी बहन अल्शिया का गला भी रेता था। मां आस्मा और छोटी बहन के शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं। उनका गला कसकर मारा गया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दोनों की मौत दम घुटने से बताई गई है। ये हत्याएं कितने नृशंस तरीके से की गईं, इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि हत्या के बाद आरोपी ने वीडियो भी बनाया था। बता के आगरा के रहने वाला अरशद अपने पिता और पूरे परिवार के साथ 30 दिसंबर को लखनऊ आया था जहां 31 दिसंबर को उन्होंने चारबाग में खम्मन में पीर मजार पर माथा भी टेका। इसके बाद रात को वो चारबाग स्थित होटल में रुके। जहां रात को अरशद ने पिता के साथ मिलकर अपनी मां और चार बहनों को मौत के घाट उतार दिया था। इस घटना के बाद पूरे शहर में हड़कंप मच गया है।
Tags
अपराध समाचार