मेगा स्वास्थ्य शिविर में 350 मरीजों का निःशुल्क जॉच कर किया गया उपचार
केएमबी संवाददाता
सुलतानपुर 11 फरवरी। उत्तर प्रदेश राज्य एड्स सोसायटी के तत्वाधान में मुख्यालय स्थित आर.एस. मेमोरियल स्कूल धनपतगंज परिसर में मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें 350 मरीजों ने पंजीकरण करवाकर विभिन्न रोगों का इलाज किया गया। उक्त शिविर का उद्घाटन करते हुए ब्लड बैंक प्रभारी डॉ0 आर.के. मिश्रा ने कहा कि स्वास्थ्य जीवन का अभिन्न अंग है बेहतर स्वास्थ्य से मन, परिवार सब खुस रहते है। उन्होंने लोगों से अपने बेहतर स्वास्थ्य के लिये समय-समय पर जांच व खान पान के साथ ही योग्य चिकित्सकों से सलाह कर ही दवा का उपयोग करना चाहिए, जिससे वे शरीर पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न डाल सके। स्वास्थ्य शिविर में बी.पी., सुगर, हार्ट, नेत्र सहित विभिन्न रोगों से ग्रसित 350 मरीजों का पंजीकरण किया गया। उक्त शिविर में मौजूद डॉक्टरों द्वारा जॉच कर उपचार किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर में डॉ0 संजय सिंह, डॉ0 सादाब, डॉ0 डी.बी. सिंह, डॉ0 वैभव शर्मा, डॉ0 अविनाश चन्द्र गुप्ता, डॉ0 आस्था त्रिपाठी, डॉ0 शिव प्रिया गुप्ता, डॉ0 अरुणेश सिंह, अनुराग पाण्डेय स्मृता बौद्ध, जितेन्द्र मिश्र, रणविजय सिंह, बिजय चन्द्र चौधरी, सन्तोष सिंह, अनुराग गुप्ता, ताड़क नाथ, भूपेंद्र मिश्रा, अनूप मिश्रा रामेस्वर मिश्रा, आदि लोग मौजूद रहे।
Tags
स्वास्थ्य समाचार