माघी पूर्णिमा स्नान के पश्चात कल्पवासी अब वापस होने लगे हैं, लगभग 5लाख कल्पवासी जा चुके वापस
प्रयागराज। महाकुंभ अब समापन की ओर धीरे-धीरे बढ़ रहा है। ऐसे में संगम तट से लेकर सड़क तक खाली होने लगी है। संगम तट पर मौजूद 10 लाख कल्पवासियों में से करीब 5 लाख कल्पवासी माघी पूर्णिमा का स्नान करने के बाद गंगा मां से विदा लेकर अपने घर लौट चुके हैं। वहीं संगम में स्नान करने आए श्रद्धालु भी घरों को लौट रहे हैं, जिससे अब सड़क से लेकर संगम नोज तक भीड़ कम हो गई है। पुलिस की तरफ से प्रयागराज के कई चौराहों का सीसीटीवी फुटेज जारी किया गया है, जिसमें ट्रैफिक बिल्कुल सामान्य नजर आ रहा है। बता दें कि महाकुंभ के पांच स्नान खत्म हो चुके हैं, जिसमें पौष पूर्णिमा, मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या, बसंत पंचमी और माघी पूर्णिमा शामिल है। इन पांचों स्नान के मौके पर शहर से लेकर हाईवे तक पर जाम लगा हुआ था, जिसमें हजारों लोग फंसे हुए थे लेकिन अब सबकुछ सामान्य है।
Tags
विविध समाचार