महाकुंभ स्नान के लिए बक्सर से नाव से 600 किलोमीटर की साहसिक यात्रा, 3 दिन में पहुंचे प्रयागराज
बक्सर के 8 लोगों ने नाव से करीब 600 किलोमीटर का लंबा सफर तय किया और महाकुंभ में स्नान करके अपने गांव कम्हरिया वापस भी लौट गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार नदी के रास्ते महाकुंभ स्नान करने वाले सुमंत चौधरी, मनु चौधरी, संदीप कुमार गोंड, सुखदेव चौधरी, पद्दू चौधरी, रविन्द्र चौधरी, रमेश चौधरी, अशोक यादव ने सड़क और ट्रेन में भीड़ देखकर नाव से जाने का मन बनाया था। एक नाव पर खाने-पीने का सामान रखा और सफर पर निकल गए। युवाओं के गांव से प्रयागराज की दूरी आने-जाने में करीब छह सौ किलोमीटर है। हालांकि, जब सफर पर युवा निकले तो गांव के लोगों ने कहा कि पागल हो गए हैं, आधे रास्ते से लौट आएंगे लेकिन हिम्मत बना कर ये युवा प्रयागराज पहुंच गए और महाकुंभ स्नान करके वापस लौट भी अपने गांव लौट गए। महाकुंभ जाने वाले लोगों ने नाव पर ही गैस सिलेंडर, सब्जी, चावल, दाल, आटा सबकुछ रखे हुए थे। नाव जब चलती थी तो चार लोग सोते थे, जबकि चार लोग जगे रहते थे। हालांकि, ये सफर सबके लिए नहीं है। युवाओं ने कभी सोचा भी नहीं था, इस तरह से वायरल हो जाएंगे। नाव पर मोबाइल चार्जिंग की व्यवस्था नहीं थी। इसलिए ज्यादा वीडियो नहीं बना पाए। एक वीडियो जाते वक्त बनाकर डाले थे, जो वायरल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार 'इस पूरी यात्रा में करीब 20 हजार रुपए खर्च हुए। इसमें मोटरबोट के लिए 8 हजार रुपए का पेट्रोल खर्च भी शामिल है। 20 लीटर पेट्रोल एक गैलन में लेकर बक्सर से ही चले थे। रास्ते में कई बार पेट्रोल खरीदकर एक प्लास्टिक के कैन में स्टोर कर लेते थे। इससे रास्ते में तेल की कोई दिक्कत नहीं होती थी।
Tags
विविध समाचार