प्रयागराज महाकुंभ से लौट रही ट्रैवलर जबलपुर के पास ट्रक से टकराई, 7 की मौत, कई घायल
जबलपुर के पास ट्रैवलर और ट्रक के बीच भीषण सड़क दुर्घटना की सूचना के बाद जिले के एसपी और कलेक्टर मौके पर पहुंच गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबलपुर के सिहोरा के पास से भीषण सड़क हादसे की खबर है। यह हादसा उस समय का है जब प्रयागराज से आ रही ट्रैवलर चूने से भरे ट्रक से टकरा गई। इस दर्दनाक हादसे में 7 लोगों की मौके पर मौत होने की सूचना है। सड़क दुर्घटना में कई लोग घायल भी हुए हैं। ट्रैवलर में सवार लोग आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं। ट्रैवलर में करीब 15 लोग सवार थे। सड़क हादसे में मरे सभी लोग आंध्र प्रदेश के रंगारेड्डी जिले के रहने वाले थे। हादसा जबलपुर सिहोरा के पास बरगी मोहला के पास हुआ। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल 2 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गाड़ी के अंदर कई लोग फंसे हुए हैं। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर मौजूद है।
Tags
विविध समाचार