कलेक्टर सुश्री जैन की पहल पर धनौरा एवं घंसौर में आयोजित हुए शिविरों के माध्यम से 800 से अधिक दिव्यांगजन हुए लाभांवित

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7

कलेक्टर सुश्री जैन की पहल पर धनौरा एवं घंसौर में आयोजित हुए शिविरों के माध्यम से 800 से अधिक दिव्यांगजन हुए लाभांवित

केएमबी विनोद मरकाम

 सिवनी। कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन के विशेष निर्देशों पर धनौरा एवं घंसौर में दिव्यांगजनों के लिए दिव्यांग प्रमाण पत्र एवं यूडीआईडी कार्ड बनाने के लिए आयोजित हुए विकासखंड स्तरीय शिविरों में 800 से अधिक  दिव्यांगजन सीधे रूप से लाभान्वित हुए हैं। लगभग 2 वर्ष बाद जिले के  सुदूर अंचल धनौरा एवं घंसौर में किये गये विशेष परीक्षण शिविर क्रमशः7 एवं 14 फरवरी को आयोजित किये गये। जिसमें धनोरा के 275 एवं घंसौर के 525 दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र एवं यूडीआईडी कार्ड सुगम सुविधाजनक रूप से जारी करने की कार्यवाही की गई हैं। इस शिविर में जिला मुख्‍यालय के दूरस्‍थ ग्राम आमाखोड के दिव्यांग छात्र सरजू मरावी एवं ग्राम तुमडीपार के संजेश कुमार करयाम भी लाभांवित हुये। जिन्‍हें सुगम रूप से दिव्यांग प्रमाण पत्र एवं यूडीआईडी कार्ड जारी हुआ। दिव्‍यांग सरजू के पिता जगराती मरावी बताते हैं कि सिवनी जिला मुख्‍यालय की अमाखोड की दूरी बहुत अधिक होने से वे अपने बेटे सरजू को जिला मेडिकल बोर्ड सिवनी नहीं ले जा पा रहे थे। वहीं संजेश के पिता सुग्रीव भी आवश्‍यक दस्‍तावेजों एवं दूरी के कारण अब तक दिव्‍यांगता प्रमाण पत्र बनाने में असमर्थ थे। कलेक्‍टर सुश्री जैन की संवेदनशीलता के कारण आयोजित विकासखंड स्‍तरीय शिविर की जानकारी प्राप्‍त होने पर वे भी अन्‍य ग्रामवासियों के साथ अपने बच्‍चों को लेकर पहुंचे। वे बताते हैं कि शिविर में बड़े ही सुविधाजनक रूप से उनके बच्‍चों का स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण विशेषज्ञों द्वारा किया गया तथा दिव्‍यांगता प्रमाण पत्र बनाये जाने की अन्‍य औपचारिकताऐं पूर्ण करने में भी सहायता की गई। कुछ ही समय में आसानी से दिव्‍यांगता प्रमाण पत्र प्राप्‍त हो गया तथा यूडीआईडी कार्ड बनाये जाने की कार्यवाही भी संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा की गई। विशेष शिविर के माध्‍यम से आसानी से अपने बच्‍चों के प्रमाण पत्र बन जाने से अभिभावकगण प्रसन्‍न थे तथा सभी के द्वारा जिला प्रशासन एवं स्‍थानीय अधिकारी-कर्मचारियों का धन्‍यवाद ज्ञापित किया गया।

Ads

और नया पुराने

نموذج الاتصال