सोने की कीमत ने ध्वस्त किये सारे रिकॉर्ड! भारत मेंं सोना 85 हजार के करीब
ग्लोबल मार्केट में जबरदस्त तेजी के बीच घरेलू बाजार में सोना 85 हजार का लेवल छूने को बेताब दिख रहा है। सोने का बेंचमार्क अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट फ्यूचर्स मार्केट यानी MCX पर बुधवार (5 फरवरी) को कारोबार के दौरान (इंट्राडे ट्रेडिंग) तकरीबन 1 हजार रुपये की तेजी के साथ 84,767 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई तक ऊपर गया। उधर घरेलू स्पॉट मार्केट में सोना 24 कैरेट (999) बुधवार को कारोबार की समाप्ति पर अब तक के सबसे उच्चतम स्तर 84,657 रुपये पर देखा गया।
इस बीच ग्लोबल लेवल पर ट्रेड वार की बढ़ती आशंका के मद्देनजर यूएस गोल्ड फ्यूचर्स आज पहली बार 2,900 डॉलर प्रति औंस के लेवल को पार कर गया। अमेरिका और चीन की तरफ से एक दूसरे के आयात पर टैरिफ थोपने के बाद ग्लोबल इकॉनमी में जबरदस्त अनिश्चितता की स्थिति पैदा हुई है जिससे निवेश के सुरक्षित विकल्प (safe-haven) के तौर पर इस बेशकीमती धातु की मांग में जबरदस्त इजाफा हुआ है। साथ हीं सेंट्रल बैंकों की तरफ से हो रही खरीदारी और इन्वेस्टमेंट डिमांड भी गोल्ड की कीमतों के लिए सपोर्टिव हैं।
पिछले 5 हफ्ते से गोल्ड में तेजी बरकरार है। ग्लोबल मार्केट में गोल्ड इस साल अब तक तकरीबन 10 फीसदी मजबूत हुआ है। पिछले महीने सोना 7 फीसदी मजबूत हुआ था। सोने की कीमतों में मार्च 2024 के बाद यह सबसे बडी बढ़ोतरी थी। जानकारों के अनुसार ट्रंप की ‘America First’ नीति से आने वाले दिनों में दुनिया में ट्रेड वॉर गहरा सकता है जिससे ग्लोबल इकॉनमी को महंगाई और मंदी का इकट्ठे सामना करना पड़ सकता है।
घरेलू फ्यूचर्स मार्केट एमसीएक्स (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट फिलहाल (6:10 PM IST) 868 रुपये यानी 1.04 फीसदी की मजबूती के साथ 84,665 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर है। इससे पहले यह आज 263 रुपये चढ़कर 84,060 रुपये के भाव पर खुला और कारोबार के दौरान 84,767 रुपये के रिकॉर्ड हाई और 84,018 रुपये के लो के बीच कारोबार किया।
ग्लोबल मार्केट में बुधवार को स्पॉट गोल्ड और यूएस गोल्ड फ्यूचर्स दोनों अपने नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए। आज कारोबार के दौरान स्पॉट गोल्ड (spot gold) 2,877.06 डॉलर प्रति औंस तक ऊपर और 2,839.87 डॉलर प्रति औंस तक नीचे गया। फिलहाल यह 0.97 फीसदी की तेजी के साथ 2,869.73 डॉलर प्रति औंस पर है। इसी तरह बेंचमार्क यूएस फरवरी गोल्ड फ्यूचर्स (Gold COMEX FEB′25) भी आज कारोबार के दौरान 2,901.50 डॉलर और 2,870.10 डॉलर प्रति औंस के रेंज में रहा। फिलहाल यह 0.52 फीसदी की मजबूती के साथ 2,890.80 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है।
Tags
व्यापार समाचार