मणिपुर में राष्ट्रपति शासन, 9 फरवरी को एन बीरेन ने दिया था सीएम पद से इस्तीफा
मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू हो गया है। एन बीरेन सिंह के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने चार दिन बाद भी सत्तारूढ़ बीजेपी सीएम उम्मीदवार फाइनल नहीं कर पाई है। ऐसे में प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया है। मणिपुर में गुरुवार को राष्ट्रपति शासन लागू हो गया है। मणिपुर के मुख्यमंत्री पद से एन बीरेन सिंह के इस्तीफा दिए हुए चार दिन बीत चुके हैं। राज्य में राजनीतिक हालात अनिश्चित बनी हुई है। सत्तारूढ़ बीजेपी की ओर से अब तक नए नेता के बारे में फैसला नहीं किया है। ऐसे में गुरुवार को राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया है। बीजेपी के पूर्वोत्तर प्रभारी संबित पात्रा और पार्टी विधायकों के बीच कई दौर की बातचीत के बाद भी गतिरोध बना हुआ है।
Tags
विविध समाचार